दिल्ली में वैक्सीन स्टोरेज सेंटर व वैक्सीन लगाने वाले केंद्र से आम जनता व अनाधिकृत लोगों को कई सौ मीटर दूर रखा जाएगा। केंद्र से कुछ दूरी पर एक पट्टी बनाई जाएगी। आम लोग उस पट्टी से आगे नहीं जा सकेंगे। इसके अलावा वैक्सीन स्टोरेज केंद्रों की सुरक्षा में पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे। हालांकि सोमवार शाम तक दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली पुलिस की कोई सूचना नहीं दी गई थी कि वैक्सीन दिल्ली में कैसे और किस रूट से आएंगे। दिल्ली पुलिस के कोरोना वैक्सीन के लिए बनाए गए नोडल अफसर मुक्तेश चंदर ने बताया कि सभी सेंटरों पर 24 घंटे सुरक्षा रहेगी। दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ अद्र्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। स्टोरेज व वैक्सीन लगाने वाले केंद्रों से आम जनता के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दिल्ली में वैक्सीन के लिए बनाए गए सभी केंद्रों पर सुरक्षा का रिहर्सल हो गया है। सभी केंद्रों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वैक्सीन आते ही पुलिस की सुरक्षा इंतजाम और मजबूत हो जाएंगे। वैक्सीन लगाने वाले केंद्रों के पास आम जनता को जाने नहीं दिया जाएगा। अधिकृत व्यक्ति को ही केंद्र के अंदर जाने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लाने व ले जाने वाले वाहनों के लिए रूट लगाया जाएगा। दिल्ली सरकार से जिस तरह के आदेश मिलेंगे उसी हिसाब से दिल्ली पुलिस अपनी आगे की रणनीति बनाएगी। दिल्ली पुलिस के नोडल अफसर विशेष पुलिस आयुक्त मुक्तेश चंदर ने बताया कि दिल्ली सरकार की ओर से सोमवार शाम तक कोई जानकारी नहीं दी गई थी। न तो ये बताया गया था कि कोरोना वैक्सीन कब दिल्ली आएंगे और कैसे आएंगे। न ही सुरक्षा आदि को लेकर किसी तरह का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। विशेष पुलिस आयुक्त ने बताया कि सोमवार को ये अफवाह फैल गई कि कंटेनर से वैक्सीन दिल्ली लाए जाएंगे। दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार के आदेशों का इंतजार कर रही है।