बिहार के सहरसा जिले में मंगलवार को पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने जिले में सोमवार को हुए लूट का खुलासा करते हुए लुटे गए 10 लाख 5 हजार रुपए सास बरामद कर लिए। वही घटना में शामिल तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया। रविवार की देर रात अपराधियों ने जिले के सदर थाना क्षेत्र के चर्चित व्यापारी संजय डिडवाणिया के कर्मचारी से हथियार के बल पर नौ लाख रुपए लूट लिए थे।
घटना के बाद पीड़ित व्यापारी ने सदर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था। प्राप्त आवेदन के आलोक में सहरसा एसपी लिपि सिंह की ओर से एक टीम गठित की गई थी, जिसमें सदर एसडीपीओ संतोष कुमार, सदर थाना अध्यक्ष निशिकांत भारती और अपर थानाध्यक्ष राजमणि शामिल थे। टीम लूट कांड के उद्भेदन में लग गई। ऐसे में घटना के महज 24 घंटे के भीतर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा गठित टीम ने रुपयों के साथ-साथ लुटेरों को भी गिराफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी लिपि सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी।
एसपी लिपि सिंह की मानें तो ग्यारह जुलाई की रात लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद एक टीम गठित की गई, जो तकनीकी आधार पर जांच में जुट गई। उसने व्यापारी के ड्राइवर से पूछताछ की। इस दौरान ड्राइवर की बातों में भिन्नता पाई गई। ऐसे में गंभीरता से पूरे मामले की जांच की गई। ऐसे में पूरे मामले का खुलासा हो गया। जो अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं, उनका आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है।