Bharat Vritant

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र की टीम ने एक वाहन चोर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम दिनेश कुमार है। आरोपी दिल्ली के विकास कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी इससे पहले दिल्ली में किसी के पास ड्राइवरी का काम करता था परंतु किसी कारण गाड़ी के मालिक ने उसे नौकरी से निकाल दिया। नौकरी से निकाले जाने के पश्चात द्वेष के चलते आरोपी 15 मार्च को मौका पाकर अपने मालिक की गाड़ी लेकर फरार हो गया। आरोपी इसे लेकर फरीदाबाद आया और इसे बेचने की फिराक में था। कल गश्त के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन को अपने क्षेत्र में देखते हुए आरोपी से पूछताछ की और गाड़ी के कागजात चेक किए तो पाया कि यह गाड़ी चोरी की है और चोरी का मुकदमा दिल्ली के वसंत कुंज थाने में दर्ज है। आरोपी से गहनता से पूछताछ करने पर उसने कबूल कर लिया की वह इस गाड़ी को दिल्ली से चुरा कर लाया था। इसके पश्चात आरोपी के खिलाफ थाना बीपीटीपी में चोरी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा टोयोटा इटियोस गाड़ी बरामद की गई है। आरोपी दिनेश पुत्र लाल सिंह दिल्ली के न्यू विकास कॉलोनी का रहने वाला है जिसे अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।