दिल्ली के पहाड़गंज में स्थित कूरियर कंपनी के दफ्तर के बाहर बुधवार सुबह बदमाश दो करोड़ से अधिक के गहने लूटकर फरार हो गए थे। लूट में 3 से अधिक अपराधी शामिल थे। इस बात की खबर दिल्ली पुलिस को लगी। पुलिस अपने काम में लग गए। पुलिस ने आसपास की CCTV की फुटेज चेक की।और एक बदमाश को पुलिस पकड़ लिया और पूछताछ की तो पता चला लूट में 3 ओर लोग शामिल है। और उन लोगो ने इस लूट क लिए 1 हफ्ते से प्लानिंग कर रहे थे। उसने बताया कि उन सब ने एक कैब का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने कैब के नंबर से चालक की पहचान की और उससे बदमाश का नंबर लिया। उसके बाद पुलिस ने बदमाश के फोन को सर्विलांस पर लगाया। पुलिस को पता चला कि बदमाश नजफगढ़ का रहने वाला है। पुलिस टीम ने तुरंत नजफगढ़ में छापेमारी की। लेकिन वह फरार हो चुका था। तकनीकी जांच से पता चला कि बदमाश राजस्थान के जयपुर में हैं। पुलिस ने तुरंत एक टीम को वहां रवाना कर तीन बदमाशों को जयपुर से दबोच लिया। पुलिस बदमाशों को लेकर दिल्ली आ रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों के दिल्ली आने के बाद उनसे पूछताछ कर गहनों की बरामदगी और अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।