BHARAT VRITANT

फरीदाबाद [हरेंद्र नागर]।  फरीदाबाद सेक्टर-12 खेल परिसर से प्रेक्टिस कर रहे 16 वर्षीय एथलीट (धावक) प्रियांशु की अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला करके हत्या कर दी। प्रियांशु खेल में बहुत अच्छा था प्रियांशु ने बहुत से प्रतियोगिताओ में भाग लिया और बहुत सरे मेडल जीते थे

प्रियांशु के बड़े भाई सौरभ  ने बताया कि वह सेना में भर्ती होना चाहता था और ओलंपिक्स में खेलना चाहता था  सौरभ ने बताया कि उसका भाई छोटी-बड़ी प्रतियोगिताओं में करीब 200 से अधिक मेडल जीत चुका है। जब बी वह जीतता अपने मैडल को माँ को पहनता

सेक्टर-12 स्थित राजकीय खेल परिसर में एथलीट कोच धमेंद्र सिंह ने बताया कि प्रियांशु का भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में चयन हो गया था। साई की ओर से उसे तीन महीने का प्रशिक्षण भी मिला था। उसका प्रशिक्षण लखनऊ में हुआ था। जून में प्रशिक्षण पूरा होने के बाद वह प्रेक्टिस में जुटा हुआ था।

सूत्रों ने बताया कि खेल परिसर में बाहरी लड़के भी दौड़ लगाने पहुंचते हैं। इसे लेकर खेल परिसर में नियमित तैयारी करने वाले व दौड़ लगाने वाले खिलाड़ियों ने विरोध किया था। इस दौरान कहासुनी के साथ ही धक्का-मुक्की भी हुई थी। तब प्रियांशु ने घर आकर कहा था कि वह अब खेल परिसर में प्रेक्टिस करने नहीं जाएगा। पुलिस इस एंगल पर भी मामले की जांच कर रही है। कहीं बाहर से आने वाले लड़कों का तो हत्या में हाथ नहीं।