मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद का है। जहा पर ठग ने फ़ोन पर नकली बिजली के बिल का मैसेज भेजा। जिसमे बिजली का कनेक्शन काटने का नोटिस था। ये मैसेज ठग ने रेल मंत्रालय में उपनिदेशक पद से सेवानिवृत्त अधिकारी को किया था। वसुंधरा सेक्टर 2बी निवासी लल्लन प्रसाद शर्मा ने बताया। जब उनके पास मैसेज आया तो उन्होंने मैसेज पर दिए हुई नंबर पर कॉल की उसके बाद उनके पास अलग अलग नंबर से कॉल आया और बिल को भरने का फ्रॉम अपडेट कराने के लिए अप्प डाउनलोड करवाई और उस अप्प की मदद से उस ठग ने उनके खाते से करीब 2.51 लाख रुपये को निकाला। इन रुपयों को ठग ने 5 बार में निकला। लल्लन प्रसाद शर्मा को जैसे पता चला उनके साथ फ्रॉड हो रहा है। उन्होंने अपना कार्ड ब्लॉक करवा दिया। और सबसे पहले पुलिस में जाकर कम्प्लेने कराई।पुलिस इस मामले की जांच कर रहे है।