BHARAT VRITANT

हरियाणा : हरियाणा के पानीपत में ड्राइवर से ऑनलाइन की लाखो की ठगी  की बात सामने आई है। ठग ने सोशल मीडिया पर कार को बेचने का ऐड डाला था। ड्राइवर ने उस ऐड को देखा और उसने उस ऐड पर दिए गए नंबर पर कॉल किया।ठग ने कार का मालिक बनकर ड्राइवर से बात की। दोनों ने कार की कीमत को तह किया और ठग ने ड्राइवर से ऑनलाइन पैसे मगवाए।ड्राइवर ने ठग को 1 लाख 61 हजार रुपया भेज दिए। ठग ने ड्राइवर को भरोसा दिलाने के लिए खुद को फौजी बताया और अपना फर्जी ID कार्ड भेजा और कहने लगा मेरे पोस्टिंग यहा से जम्मू-कश्मीर हो रही है इसलिए उसे ये कार बेचनी है।  जब ड्राइवर ने उसको पैसे आगे भेज दिए तो बाद में उसे पता चला उसके साथ ठगी हुई है। ड्राइवर का नाम सुल्तान सिंह है और उसने अपने स्थानीय पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रहे है।