हरियाणा-उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले सहारनपुर-पंचकूला-344 के पुल से चुराए गए नट बोल्ट का वजन करीब 11 क्विंटल है। चोरों ने इतने नट बोल्ट एक-दो दिन नहीं बल्कि एक सप्ताह से 10 दिन के भीतर खोले होंगे। सद्भाव इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज प्रसून्न की तरफ से थाने में करीब 4500 नट बोल्ट चुराए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है।
मैनेजर के अनुसार एक नट बोल्ट का वजन करीब 250 ग्राम है। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि नट चुराने वाले नशा करने युवक हो सकते हैं। लेकिन नीचे आवर्धन नहर बह रही है। जिसमें काफी मात्रा में 24 घंटे पानी बहता है। जरा सी चूक होने पर नहर में गिरने से जान भी जा सकती थी।