BHARAT VRITANT

हिसार : सोनाली फोगाट मर्डर केस में  गोवा पुलिस के सर्च आपरेशन का आज दूसरा दिन है। आज सोनली के संत नगर वाले मकान में गोवा पुलिस करेगी जांच। संतनगर में भी सोनाली की कोठी है। जिसे हाल में ही रेनोवेट करवाया गया था। इसकी कीमत भी करीब एक करोड़ बताई जा रही है।

यहां सुबह गोवा पुलिस की टीम पहुंची। मगर मीडिया को देख पुलिस वापस लौट गई। वहीं मकान पर ताला लगा हुआ था। इसके कुछ देर बाद सोनाली के जीजा व भाई पहुंचे, जिन्‍होंने आकर मकान का ताला खोला। सोनाली का घर कई दिनों से बंद था। गेट के बाहर कई अखबार की कापियां पड़ी मिली हैं। मकार के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। इनकी फुटेज भी चेक की जा सकती है। फिर पुलिस से आई। स्‍वजनों के साथ अंदर जांच कर रही है।

गोवा पुलिस हिसार कल शाम को पहुंची थी। पुलिस इस बात की जांच कर रहे है कि सोनाली फोगाट की प्रॉपटी बहुत ज्यादा है और कहि प्रॉपटी को लेकर के चक्कर में सोनाली फोगाट का मर्डर तो नहीं हुआ है। इससे पहले सदर थाना प्रभारी मनदीप सिंह ने सोनाली फोगाट के स्वजन भाई रिंकु ढाका, वतन ढाका, जीजा अमन पूनियां और भतीजा मोनिंद्र फोगाट को थाने में बुलाया। यहां गोवा से आई टीम ने रिंकु ढाका, वतन ढाका और जीजा अमन पूनिया के बयान कलमबद्ध किए।

करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस तीनों से पूछताछ करती रही। पुलिस ने सोनाली और सुधीर के संबंध में तीनों से सुबूत भी एकत्रित किए। इसमें वाट्सएप चैट, फोन रिकार्डिंग शामिल हैं। दोपहर डेढ़ बजे तक पूछताछ के बाद गोवा पुलिस सदर थाना पुलिस के साथ सिरसा रोड स्थित सोनाली फोगाट के फार्म हाउस पहुंची। टीम ने यहां अन्य स्वजनों के बयान दर्ज किए। फार्म हाउस पर सोनाली फोगाट की मां संतोष ढाका और भतीजे सचिन के बयान लिए गए। गोवा पुलिस ने परिवार के पांच सदस्यों के बयान लिए हैं। इन लोगों ने अंतिम समय में सोनाली फोगाट या फिर सुधीर सांगवान से बातचीत की थी।