Bharat Vritant

उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे पर हुई फायरिंग के मामले एक और ट्विस्ट आया है. खुद पर अपने साले से गोली चलवाने वाले सांसद पुत्र अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद फरार हो गए हैं. उसकी तलाश की जा रही है. इधर, पुलिस ने सांसद पुत्र पर केस दर्ज करने की तैयारी कर ली है. दरअसल, बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे ने सुबह-सुबह पुलिस को सूचना दी कि उन्हें अज्ञात हमलावर गोली मारकर फरार हो गए. गोली उस वक्त मारी गई, जब वह अपने साले के साथ टहल रहे थे. मामला सांसद पुत्र से जुड़ा होने के कारण पुलिस में हड़कंप मच गया और छानबीन शुरू की गई.

इस दौरान पुलिस को शक हुआ कि कहीं इस फायरिंग के पीछे सांसद पुत्र ही तो शामिल नहीं हैं. इसकी जांच के लिए उनके साले से पूछताछ की गई. पुलिस कस्टडी में साले ने सारे राज खोल दिए. साले के मुताबिक, सांसद पुत्र के कहने पर उसने गोली चलाई थी, क्योंकि सांसद पुत्र किसी को फंसाना चाहते थे. पुलिस ने पिस्टल भी बरामद कर लिया.

इधर, साले की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही सांसद पुत्र अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अपना मोबाइल बंद करके गायब हो गए हैं. उसकी तलाश की जा रही है. इस मामले में मड़ियांव थाना में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. साथ ही सांसद पुत्र के साले आदर्श को जेल भेजने की तैयारी कर ली गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *