फरीदाबादः- क्राइम ब्रांच ऊंचागाँव की टीम ने मुजेसर थाना क्षेत्र से मई माह में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सागर को गिरफ्तार किया। वाहन चोरों से सख्ती से निपटने के लिए पुलिस आयुक्त श्री ओपी सिंह ने रणनीतिक तौर पर सभी पुलिस ईकाईयों को निर्देश देते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच ऊँचागाँव की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी सागर बल्लभगढ़ का रहने वाला है जिसके विरूद्द मुजेसर थाना में दो माह पहले चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसकी तलाशी ली तो आरोपी के पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने थाना लाकर उसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत एक और मुकदमा दर्ज किया तथा संबंधित मुकदमें में पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपी से पता चला कि नशे की लत की पूर्ति के लिए उसने 27 मई को एक मोटरसाईकिल चोरी की थी। चोरी के अपने कारोबार में दूसरों को डराने-धमकाने के लिए आरोपी हमेशा अपने साथ बटनदार चाकू रखता है। पुलिस ने पूछताछ पूरी करके आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।