सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच कर रही गोवा पुलिस ने 2 टीम का किया गठन जिसमे एक टीम आज गुरग्राम जाएगी और दूसरे टीम हिसार की तहसील जाएगी। ताकि सुधीर सांगवान के नाम पर कोई प्रॉपर्टी दर्ज हो तो उसका रिकॉर्ड लिया जा सके। और पहली टीम गुरुग्राम जाएगी जहां पर सोनाली फोगाट के फ्लैट की जांच की जाएगी ताकि कोई सबूत मिल सके।
गुरुवार को गोवा पुलिस टीम ने सोनाली का संत नगर हिसार में स्थित मकान की तलाशी ली। सबसे पहले पुलिस ने ग्रांउड फ्लोर बने ऑफिस की जांच की उसके बाद पहली मंजिल के कमरों जांच की । गोवा पुलिस टीम ने पूरे कमरे की वीडियोग्राफी की। सोनाली और उसके पति की पुरानी तस्वीरों को इंस्पेक्टर थेरॉन डिकोस्टा ने मोबाइल में कैप्चर किया।
एक अलमारी में पुरानी वाइन की बोतल मिली। बेडरूम भी देखा। इन कमरों की लंबाई और चौड़ाई भी जांची गई। रेंडम सोफा लगवाए हुए थे, जो जोधपुर से मंगवाए हुए थे। एक कमरा उसकी बेटी यशोधरा का था। घर में लगे CCTV कैमरों की डिवाइस देखी गई, परंतु उसे टीम ने कब्जे में नहीं लिया। गोवा पुलिस टीम को सोनाली के कार्यालय से प्रॉपर्टी के कागजात भी मिले।
गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट और सुधीर दोनों के निजी एव सरकरी दोनों खातों की जानकारी ली। दोनों की खातों की पिछले 2 सालो की ट्रांजक्शन को चेक किया गया। दोनों के खातों से कितना लेन-देन किया गया है। और सभी रिश्तेदारों की प्रॉपटी की भी जांच की जा रही है।