उत्तरप्रदेश के वाराणसी में बिल पास कराने के एवज में तीन लाख घूस मामले में गिरफ्तार बरेका (BLW) के सीनियर सिविल इंजीनियर ओमप्रकाश सोनकर के बाद अब विभाग के एक और अफसर पर गाज गिर सकती है। सीबीआई को जांच में उसके खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं। उधर, रेलवे बोर्ड की बैठक के बाद रविवार को बरेका पहुंचीं महाप्रबंधक अंजली गोयल ने भी इस मामले में अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरी जानकारी ली। इससे माना जा रहा है कि उक्त अफसर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय है।
उधर, इलेक्ट्रिकल, फाइनेंस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की भी नींद उड़ी हुई है। फाइलों और दस्तावेजों को दुरुस्त किया जा रहा है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की शाम फुलवरिया स्थित राणानगर कॉलोनी में सीनियर सिविल इंजीनियर ओमप्रकाश सोनकर के घर पर छापा मारा गया था तो विभाग के कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था।