गाजियाबाद। बंद फ्लैट और मकानों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले बांग्लादेशी गिरोह का कविनगर पुलिस और एसपी सिटी प्रथम की एसओजी ने बुधवार को पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। ये दिल्ली के जहांगीरपुरी की झुग्गियों का रहने वाले है जो ऑटो से गाजियाबाद आकर नंगे पैर चोरी की वारदात को अंजाम देने जाते थे। जिससे किसी को आने-जाने की आहट न सुनाई दे। इस गिरोह ने पिछले एक माह से मसूरी, कविनगर और मधुबन बापूधाम क्षेत्र में 30 से ज्यादा वारदात को अंजाम दिया। इनमें से दर्ज 17 चोरियों को ट्रेस कर लिया। इनके पास से पुलिस ने चोरी किए गए लाखों कीमत के गहने, 1.07 लाख की नकदी और चोरी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी दिल्ली जहांगीरपुरी का मुगलेशुर, आफताब शेख, करीम उर्फ लल्ला और मुरसलीन हैं। इनके साथी गुलाम मुस्तफा, फिरोज और चोरी के गहने खरीदने वाले सुनार शारून, राजाराम अभी फरार हैं। मुगलेशुर गिरोह का सरगना हैं। हाल में हुई चोरी में से कविनगर की आठ, मसूरी की छह और मधुबन बापूधाम की तीन चोरी करने की बात कबूली है। अन्य चोरी को भी ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।