केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में पंजाब हरयाणा के किसान दिल्ली चलो मार्च निकाल रहे है। इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली – हरयाणा बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा करी गयी है, हर जगह ड्रोन से नज़र रखी जा रही है। अंबाला पटियाला बॉर्डर पर किसानी ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की। पुलिस ने किसानो को रोकने के लिए उन पर वॉटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया। किसान नेता योगेंद्र यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, केंद्रीय यूनियनों ने श्रम सुधारों के खिलाफ देशव्यापी बंद बुलाया है।
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस फोर्स के अलावा CRPF की 3 बटालियन तैनात की गई हैं, आने-जाने वाले हर वाहन पर नजर रखी जा रही है। होमगार्ड के जवान भी तैनात हैं। किसानों की रैली को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा भी बंद कर दी गयी है। हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है कि किसानों को किसी कीमत पर हरियाणा में घुसकर माहौल खराब करने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे ब्लॉक कर दिया गया है।