देश के उत्तरी इलाकों में रविवार को हुई बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में पारा शून्य के नीचे चला गया है। वहीं दिल्ली और मध्यप्रदेश समेत देश के कुछ अन्य जगहों पर छाए घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम रही और यातायात भी प्रभावित हुआ। इसके अलावा मौसम विभाग ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अगले तीन-चार घंटे के दौरान हल्की और मध्यम वर्षा होने की उम्मीद जताई है। मुंबई के कुछ हिस्सों में बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार घंटों के दौरान मुंबई में लगातार हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। मुंबई के मौसम विभाग के डीडीजी केएस होसालिकर ने कहा, ‘मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, पालघर और रायगढ़ में मध्यम बारिश होगी। ताजा उपग्रह तस्वारें उत्तर कोंकण क्षेत्र पर बादल होने का संकेत देती हैं। अगले तीन-चार घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, ‘अगले 24 घंटे में मुंबई, ठाणे, रायगढ़, वसई-विरार, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों और पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों में बारिश होने की उम्मीद है। शाम तक बारिश की मात्रा कम हो जाएगी लेकिन बादल और कम दृश्यता जारी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमोत्तर भारत में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे जाने वाला है। दो दिनों के दौरान मध्य और पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की आंशका नहीं है लेकिन उसके बाद इसमें दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी।