प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस से बचने के लिए सतर्कता बरतने पर और लापरवाही न करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन खत्म होने का मतलब यह नहीं है कि वायरस भी खत्म हो गया है, ऐसे में हमें सतर्क रहने की विशेष जरूरत है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कही ये निम्नलिखित बाते –
1. कोरोना के खिलाफ भारतीयों ने लंबा सफर तय किया है
2. कोरोना पर भारत की स्थिति बाकी देशों से बेहतर
3. समय के साथ आर्थिक गतिविधियों में तेज़ी आ रही है
4. जीवन को गति में लाने के लिए हम बाहर निकल रहे है
5. ये समय लापरवाह होने का नही सतर्कता बरतने का है
6. बाहर निकलते वक्त सावधानी रखें जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही
7. असावधानी से बढ़ सकता है परिवार पर संकट
8. सतर्कता से जीवन मे खुशियां बानी रहेंगी
9. वैक्सीन आने तक कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी
10. मरीज़ों के लिए 90 लाख से ज़्यादा बेड है
11. जांच का आंकड़ा 10 करोड़ के पर हो जाएगा
12. भारत मे वैक्सीन पर काम चल रहा है और कई वैक्सीन अपने एडवांस स्टेज में पहुंच गई है
13. भारत मे वैक्सीन आने के बाद प्रत्येक भारतीय तक वैक्सीन कैसे पहुँचाई जाएगी , इसके लिए भी सरकार की तैयारी शुरू
14. मीडिया और सोशल मीडिया से की जागरूकता फैलाने की अपील