भारतीय वायुसेना ने 8 अक्तूबर को अपनी 88वीं वर्षगांठ मनाया। हिंडन एरयबेस पर वायुसेना परेड हुई। इसके बाद राफेल, सुखोई, एलसीए तेजस, जगुआर के साथ दूसरे विमान ने फ्लाई पास्ट करके आसमान में दुनिया को भारत की ताकत दिखाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि मैं राष्ट्र को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारतीय वायु सेना विकसित होगी और देश की संप्रभुता और हितों की रक्षा के लिए सभी परिस्थितियों के लिए हमेशा तैयार रहेगी। वायुसेना प्रमुख ने उत्कृष्ट सेवा करने वाले जवानों को सम्मानित किया। उन जवानों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक की थी। वहीं इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वायु वीरों को शुभकामनाएं दीं। वायुसेना दिवस के मौके पर सारंग टीम ने आसमान में अपने करतब दिखाए। वायुसेना दिवस के मौके पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस में वर्टिकल चार्ली फॉर्मेशन बनाई। सूर्यकिरण की टीम ने एक बार फिर आसमान में अपने करतब दिखाए। इस टीम के तहत ऐसे लड़ाकू विमान आते हैं जो दुश्मन को वक्त रहते ध्वस्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *