अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों को संबोधित किया। कार्यक्रम के 70 वें संस्करण की शुरुआत पीएम मोदी ने विजयदशमी पर्व की बधाई देकर की। उन्होंने कहा कि दहशहरा असत्य पर सत्य की जीत का पर्व है, इसलिए यह त्योहार संकटो पर जीत का उत्सव है. उन्होने कहा कि, दशहरे के पावन अवसर पर आप सभी को ढ़ेरों शुभकामनाएं। पहले दशहरे के त्योहार पर बड़े-बड़े आयोजन होते थे उसका आकर्षण भी बहुत रहता था. लेकिन कोरोना संकट काल में हमे संयम से काम लेना है, मर्यादा में रहना है।
वोकल फॉर लोकल का संदेश याद रखने की करी अपील उन्होंने कहा अभी त्योहार का मौसम आने वाला है, इस दौरान लोग खरीदारी करेंगें, आप खरीदारी के दौरान ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश जरूर याद रखें और स्थानीय और स्वदेशी सामानों को तवज्जो दें।
पीएम मोदी ने देश के सैनिकों को भी विजयदशमी की बधाई देते हुए कहा, और सबसे अपील कि इस बार दिवाली में एक दीया सीमा पर तैनात सैनिकों के नाम का जलाएं।” पीएम ने कहा कि हमे अपने जाबांज सैनिकों को भी याद रखना है, जो इन त्योहारों में भी सीमाओं पर डटे हुए हैं। भारत-माता की सेवा और सुरक्षा के लिए मुस्तैद हैं। हमे घर मे एक दीया इन वीर सपूतो के नाम भी जलाना है।
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने खादी का जिक्र भी किया। उन्होने कहा कि खादी आज इको फ्रेडली फैब्रिक के रूप में अपनी पहचान बना रही है। मेक्सिको की एक जगह ‘ओहाका’ का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि इस इलाके में कई गांव ऐसे हैं जहां स्थानीय ग्रामीण खादी बुनने का काम करते हैं।  पीएम मोदी ने दिल्ली के कनॉट प्लेस का जिक्र भी किया और कहा कि वहाँ के खादी स्टोर में इस बार गांधी जयंती पर एक ही दिन में एक करोड़ से ज्यादा की खरीदारी हुई उन्होने कहा कि खादी के मास्क भी काफी पापुलर हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *