सफाई अभियान में भाग लेते कर्मचारी एवं ग्रामीण

फरीदाबाद। देश में चल रहे राष्ट्रीय स्वच्छता जागरूता पखवाडा के तहत जन स्वास्थय एंव अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर सभी जलघरों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की शुरूआत गांव स्तर पर सभी ट्यूवैल चालकों ने कनिष्ठ अभियंताओं के नेतृत्व में खुद जलघरों में झाड़ू लगाकर की। जानकारी देते हुए जन स्वास्थय एवं अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार सत्यनारायण नेहरा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 2 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक पूरे देश में राष्ट्रीय स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है। इसी पखवाडे के तहत विभाग द्वारा सभी जलघरों के टैंक एवं आसपास के इलाकों को पूर्णत साफ किया जा रहा है। मंगलवार को विभाग कर्मचारियों ने गांव मुजहेडी, मिर्जापुर, सेहरावक, कबूलपुर महताब, तिगांव, सोतई, जसाना, पाली, धौज व मांगर सहित अनेक जलघरों में टैंक एवं चैंबरों की सफाई की। इस दौरान ग्रामीणों के मध्य विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम भी किए गए। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए जिला जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन के जिला सलाहकार सत्यनारायण नेहरा ने स्वच्छता का संदेश देते हुए बताया कि स्वच्छता से हमें बहुत सी बिमारियों से छुटकारा मिल सकता है इसलिए हमें हमें अपने आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई रखनी चाहिए। उन्होने ग्रामीणों को अपने पानी के सोर्स के आसपास सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक कर अपने -अपने घरों में टूंटियां लगाकर पानी बर्बादी रोकने के साथ साथ विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभप्रद योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर गांव जसाना में ट्यूबैल चालक राजेश, सेहरावक में रोहताश, कबूलपुर पटटी मेहताब मे बिल्लू, मिर्जापुर में जसवंत कुमार व ताजपुर में धनीराम सहित विभाग के सभी कनिष्ठ अभियंताओं ने अपने अपने नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *