BHARAT VRITANT

PM किसान योजना देश में सभी किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भारत सरकार कई योजनाओं को चला रही है। इसी कड़ी में भारत सरकार किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को चला रही है। इस योजना के अंतर्गत हर साल किसानों के खाते में तीन किस्त के रूप में दो-दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। भारत सरकार अब तक किसानों के खाते में कुल 11 किस्त को ट्रांसफर कर चुकी है।

वहीं जल्द ही किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसे भी भेजे जा सकते हैं। ऐसे में देश भर में कई किसान 11वीं किस्त के पैसे आने के बाद 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं,सूत्रों से पता चला हैं कि  सरकार किसानों के खाते में 12वीं किस्त के पैसो को सितम्बर माह में कभी भी  ट्रांसफर कर सकती है।