3 दिन पहले ही 38 IAS के हुए ट्रांसफर के बाद बुधवार को एक नई लिस्ट जारी कर दी गई। इस लिस्ट में 18 आईएएस में 14 आईएएस वे हैं, जिनके दो दिन पहले ही ट्रांसफर किए गए थे। इनमें कुछ अपने पुरानी पोस्ट पर पहुंच गए तो कुछ को दूसरे विभाग मिले हैं। सीएमओ में बुधवार को ही अधिकारियों को विभाग बांटे गए हैं। माना जा रहा है कि पहली सूची पूर्व में सीएमओ में रहे अधिकारियों की ओर से तैयार गई। परंतु सीएमओ में अफसरों की बदली के बाद पुरानी ट्रांसफर लिस्ट को रद्द कर नई लिस्ट जारी कर दी गई।
जिन अधिकारियों को वापस पहले वाली पोस्ट मिली है, उनमें सीनियर आईएसएस महावीर सिंह है। उन्हें दोबारा शिक्षा विभाग का प्रिंसिपल सेक्रेट्री लगा दिया गया है। हालांकि उनके पास लेबर डिपार्टमेंट भी रहेगा। इससे पहले शिक्षा विभाग से पहले लेबर डिपार्टमेंट के ही पीएस थे। टीएल सत्यप्रकाश वापस होम-1 सेक्रेट्री लगा दिए गए हैं। उन्हें एमडी एचवीपीएन का चार्ज भी दिया है। उनसे पंचायत विभाग के निदेशक का पद वापस लिया गया है। लेबर कमिश्नर पंकज अग्रवाल को सचिव पसर्नल, ट्रेनिंग, विजिलेंस भी बनाया गया है। इसके अलावा सीएमओ और सीएस के ई-ऑफिसर एमडी की जिम्मेदारी भी दी गई है।
Chief Minister Office CMO में किस अधिकारी के पास कौनसा विभाग –
डीएस ढेसी: सिटीजन रिसोर्स इंफॉर्मेशन, एक्साइज एंड टैक्सेशन, सिंचाई, सामान्य प्रशासन, पर्सनल एडमिनिस्ट्रेटिव रिफाॅर्म, ट्रेनिंग, हॉस्पिटेलिटी, विजिलेंस, होम, सीआईडी, जेल, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, एचएसवी, अर्बन लोकल बॉडी, अर्बन एस्टेट, विदेशी सहयोग, उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी विभाग रहेंगे। अन्य किसी के पास जो विभाग नहीं जाएंगे, वे भी।
वी उमाशंकर: वित्त, कृषि, लेबर एंड एंप्लॉयमेंट, अक्षय उर्जा, राजस्व, रिहेबिलिटेश व साइंस एंड टेक्नॉलाजी, बिजली, सहकारिता, परिवहन, माइनिंग विभाग।
योगेंद्र चौधरी: कला संस्कृति, सामाजिक न्याय, पर्यटन, एससी-बीसी वेलफेयर, ड्रग-फ्री मिशन, पशुपालन व डेयरी विकास, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग।
अमित अग्रवाल: आयुष, हेल्थ, मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, हायर एजुकेशन, स्कूल एजुकेशन, तकनीकी शिक्षा, विकास एवं पंचायत, फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ विभाग।
आशिमा बराड़: ऑर्किटेक्चर, ऑर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम, आर्काइव, इलेक्शन, एन्वायरमेंट, फूड एंड सप्लाई, मत्स्य पालन, हाउसिंग, जनस्वास्थ्य, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी, खेल, महिला एवं बाल विकास, पीडब्ल्यूडी विभाग।