केरल की विधानसभा में आज यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की दूसरी सरकार के पहले बजट को पेश किया गया। यह बजट केरल के वित्त मंत्री केएन बालागोपाल ने पेश किया। इस दौरान उन्होंने राज्य में कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये के पैकेज का एलान किया। साथ ही उन्होंने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के टीकाकरण को निशुल्क कराने की घोषणा की। इसके लिए एक हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने बताया कि लोगों को निशुल्क टीकाकरण की सुविधा देने के लिए आवश्यक उपकरण व अन्य चीजें व्यवस्थित करने में 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने भी इस कार्य के लिए 20 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए थे। इस राशि का पूर्ण इस्तेमाल कोरोना महामारी से निपटने में हुआ। अब कोरोना महामारी से जंग लड़ने के लिए दूसरे 20 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गई है।
केएन बालागोपाल ने कहा कि नए बजट से राज्य के लोगों के लिए भोजन और उनके बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। इस बजट से राज्य में कोरोना महामारी के प्रकोप को कम करने और इसकी तीसरी लहर को रोकने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम वैश्विक महामारी की तीसरी लहर पर चर्चा करेंगे। मौजूदा स्वास्थ्य आपात स्थिति राज्य की विकास संभावनाओं के लिए एक चुनौती है।’
इतना ही नहीं, बजट में तटीय क्षेत्रों के लिए एक पुनरुद्धार पैकेज का भी एलान हुआ। तटीय क्षेत्रों में हाल ही में समुद्री घुसपैठ और लगातार बारिश के कारण काफी तबाही हुई है। वित्त मंत्री ने 2021-22 के वित्तीय वर्ष के लिए पूर्व वित्त मंत्री टीएम थॉमस इसाक द्वारा 15 जनवरी को पेश किए गए पूर्ण बजट में कुछ बदलाव के साथ एक ‘संशोधित बजट’ पेश किया।