भारत में अमेरिका के निवर्तमान राजदूत केन जस्टर ने शुक्रवार को कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी को 21वीं सदी के सबसे परिणामी संबंधों में से एक गिना जा सकता है। जस्टर यहां अमेरिकी दूतावास में नए चांसरी (कार्यालय) भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में मौजूद थे। इस दौरान भारत-अमेरिका व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने वाली गहरी दोस्ती का प्रदर्शन करते हुए अमेरिकी राजदूत, केंद्रीय आवासीय व शहरी मामले मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक साथ नींव की खुदाई के लिए कुदाल चलाई।

उन्होंने कहा, अमेरिका-भारत साझेदारी 21वीं सदी के सबसे अहम संबंधों में से एक हैं और जैसा मंत्री पुरी ने कहा है कि इसमें सहयोग का विस्तृत दायरा है, जिनमें अप्रसार संधि, आतंक से लड़ाई, व्यापार, निवेश, ऊर्जा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान व तकनीक, अंतरिक्ष समेत बहुत सारे मुद्दे शामिल हैं।

इस दौरान पुरी ने भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में जस्टर के योगदान की तारीफ की। उन्होंने कहा, राजदूत जस्टर के भारत आने के मुकाबले अब दोनों देशों के संबंध ज्यादा मजबूत, स्थायी और अधिक क्षमतावान हैं। बता दें कि जस्टर का भारत में तीन साल से ज्यादा का कार्यकाल रहा। उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति ने 3 नवंबर, 2017 को भारत में अमेरिका के 25वें राजदूत के तौर पर नियुक्त किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *