हरियाणा में 21 और 22 अक्तूबर को होने वाली ग्रुप डी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए रोडवेज की ओर से बसों की पूरी व्यवस्था कर ली गई है। बस स्टैंड पर कर्मचारियों व अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। रोडवेज महाप्रबंधक राहुल मित्तल ने सभी को अलर्ट रहने केे आदेश दिए हैं।
दो दिवसीय परीक्षा के लिए हिसार बस स्टैंड से करीब 900 बसें चलाई जाएंगी। इनमें रोडवेज के अलावा प्राइवेट और स्कूलों की बसें शामिल हैं। इन बसों में हिसार से करीब 45 हजार परीक्षार्थी पेपर देने पहुंचेंगे।
- बस स्टैंड पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहेगा। बस स्टैंड पर शुक्रवार को हेल्प डेस्क लगाई जाएगी
- बस स्टैंड पर बसों की व्यवस्था को लेकर इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर से लेकर क्लर्क की डयूटी लगाई गई हैं।