यात्रा के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अब एकदम सामान्य बात हो गयी है। केंद्र सरकार ने एक बड़े समय तक यात्रा के दौरान आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य किया था। इसके लिए कई राज्यों में बड़े पैमाने पर जुर्माने भी वसूले गये। अब अगले साल से मास्क और सोशल डिस्टेंसिग की ही तरह यात्रा के दौरान वैक्सीन पासपोर्ट ऐप न्यू नॉर्मल होगा। सभी देशों में कोरोना वैक्सीन की कवायद काफी तेज हो चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि नये साल प्रवेश के साथ ही सबकुछ सामान्य होना शुरू हो जाएगा।
यह एक मोबाइल ऐप होगी, जिसमें हमारे कोरोना टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी होगी। इसे हमारी यात्रा के दौरान अनिवार्य कर दिया जाएगा। इसके अलावा कॉन्सर्ट वेन्यू, मूवी थिएटर, दफ्तर आदि में भी अनिवार्य रूप से लागू कर दिया जाएगा। यहां तक कि इसे विदेश यात्रा के दैरान भी पासपोर्ट की तरह अनिवार्य रूप से लागू कर दिया जाएगा।