BHARAT VRITANT

एप्पल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उसके फोन भारत में बहुत पसंद किए जाते हैं. देश में इस साल एप्पल iPhone की खूब मांग रही और कंपनी ने जमकर बिक्री की है. 2020 की चौथी तिमाही में कंपनी ने करीब 15 लाख iPhone बेच डाले. ये पिछले साल की तुलना में 100 प्रतिशत अधिक हैं. आइए जानते हैं एप्पल का कौनसा मॉडल लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 की चौथी तिमाही के दौरान एप्पल के iPhone 11, iphone XR और iPhone SE जैसे मॉडल्स की भारी डिमांड रही और सबसे ज्यादा सेल कंपनी के लेटेस्ट मॉडल iPhone 12 स्मार्टफोन की हुई है.

इस तिमाही में एप्पल का मार्केट शेयर 4 फिसदी का रहा, जबकि साल 2020 में कुल 60 प्रतिशत के साथ 32 लाख यूनिट्स की सेल हुई थी. वहीं एप्पल iPad की सेल में 25 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है. पिछले साल एप्पल ने भारत में अपना ऑनलाइन स्टोर भी लॉन्च किया. जिसमें कस्टमर्स को कई तरह के फाइनेंशियल बेनिफिट्स मिले. इसके अलावा एप्पल अपने iPhone 11 स्मार्टफोन खरीदने पर AirPods बिल्कुल फ्री दे रही है ये भी सेल बढ़ने के मुख्य कारणों में से एक है.

एप्पल जल्द ही अपना सस्ता 5G स्मार्टफोन iPhone SE Plus अप्रैल में लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि ये ऐपल का सबसे सस्ता 5G फोन होगा. इसकी कीमत करीब 36000 रुपये के आसपास हो सकती है. ये दाम इसके मौजूदा मॉडल से 7000 रुपये ज्यादा है. में 6.1 इंच की IPS डिस्प्ले दी जा सकती है, जो कि वाइड नॉच के साथ आ सकती है. इस फोन में होम बटन नहीं दिया जाएगा. ये फोन एप्पल A14 Bionic चिपसेट से लैस हो सकता है. फोन की चिप ड्यूल मोड 5G फंक्शन को सपोर्ट कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *