असम सरकार ने राज्य में कोरोना महामारी के चरम के दौरान पेट्रोल, डीजल और शराब पर लगाए गए अतिरिक्त उपकर हटाए जाने की शुक्रवार को घोषणा की। वित्त मंत्री डॉ. हेमंत विश्व शर्मा ने राज्य विधानसभा में लेखानुदान पेश करने के दौरान यह घोषणा की और कहा कि अब महामारी बहुत हद तक कम हो गई है, रोगियों की संख्या भी घट गई है और कोविड-19 स्क्रीनिंग केंद्रों की आवश्यकता कम हो गई है। ऐसे में राज्य मंत्रिमंडल ने कोविड काल में लगाए गए अतिरिक्त उपकर और करों को वापस लेने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल पर अतिरिक्त उपकर हटा लिया गया है तथा आज मध्यरात्रि से यह 5 रुपए प्रति लीटर सस्ते हो जाएंगे।
शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी ने दुर्लभ संसाधनों पर दबाव के साथ राज्य के सामने अभूतपूर्व चुनौतियां पेश कीं। उन्होंने चुनौतियों का सामना करने के लिए सरकार के साथ खड़े रहे अग्रिम मोर्चे पर तैनात कोरोना योद्धाओं के साथ-साथ आम जनता को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना मुक्त होने वालों की दर लगातार 98 प्रतिशत से अधिक और मृत्यु दर करीब 0.50 प्रतिशत पर बनी रही। उन्होंने कहा कि महामारी के खिलाफ राज्य की लड़ाई में केंद्र सरकार से प्राप्त अनुदानों और सामान्य एजेंसियों के साथ-साथ आम जनता का भी बहुत सहयोग मिला। डॉ. शर्मा ने वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही के लिए 60,784.03 करोड़ रुपए का लेखानुदान पेश किया।