प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राज्य के सड़क बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और राज्य की आर्थिक प्रगति में योगदान देने तथा बेहतर कनेक्टिविटी के उद्देश्य से शोणितपुर जिला के ढेकियाजुली में ‘असोम माला’ नामक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम क्षेत्र के निरंतर डेटा संग्रह के माध्यम से प्रभावी रखरखाव पर जोर देने और सड़क प्रबंधन प्रणाली को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अद्वितीय है।
प्रधानमंत्री मोदी ने असम के स्वास्थ्य ढांचे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिश्वनाथ और चराइदेव जिला में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की नींव भी इस कार्यक्रम के दौरान रखी। इन दोनों मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की स्थापना बिश्वनाथ और चराइदेव में कुल अनुमानित परियोजना लागत 1,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से की जा रही है। प्रत्येक अस्पताल में 500 बेड की क्षमता और 100 एमबीबीएस सीट की क्षमता होगी।
इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘असमिया लोगों का प्यार बहुत गहरा है। यह कारण है कि मुझे असम वापस आने के लिए मजबूर करता है। उन्होंने कहा, जिस तरह से ढेकियाजुली को सजाया है वह बहुत ही सुंदर है। मैं यहां के निवासियों के प्रयासों के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।” उन्होंने कहा, ‘1942 में असम के स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारे भारतीय तिरंगे के सम्मान और इस क्षेत्र की स्वतंत्रता के लिए अपनी उन्होंने अपनी जान दे दी थी। आज भारत के बहादुर लोग जाग रहे हैं और स्वतंत्रता सेनानियों और उनके बलिदानों से प्रेरणा ले रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे। जहां पर वे हल्दिया में इंफ्रास्क्टचर प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।