पूरे देश में कोहरे ने अपने आगोश में लेना शुरू कर दिया है तो कहीं तेज बारिश तो कहीं ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इधर दिल्ली में कई दिनों से रुक-रुक हो रही बारिश खत्म हो गई है, लेकिन आने वाले दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों के दौरान दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में मध्यम गरज, और बिजली गिरने की संभावना है। साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान केरल, माहे और तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
देश के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। कोहरे की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर बारिश के बाद तापमान में गिरावट भी आएगी। मौसम विभाग की माने तो बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हुआ है।
आज सुबह राजस्थान के माउट माउंट आबू में -1 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं दिल्ली के सफदरजंग में 14 डिग्री, पालम में 14.6 डिग्री और अर्या नगर नमें 14.4 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान शून्य तक पहुंच गया है। पूरे देश के साथ राजस्थान के कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है। अभी लोगों कोई ठंड से गलन और ठिठूरन का सामना कई दिनों तक करना पड़ेगा।