BHARAT VRITANT

अमेरिका और ब्रिटेन समेत करीब 15 देशों में भारतीय मूल के 200 से ज्यादा लोग नेतृत्व के पदों पर काबिज हैं। भारतीय समुदाय के बीच काम करने वाले अमेरिका स्थित एक संगठन के मुताबिक इनमें से 60 लोग कैबिनेट रैंक के पदों पर काबिज हैं। 2021 इंडियास्पोरा गवर्नमेंट लीडर्स लिस्ट के लिए तथ्य सरकारी वेबसाइटों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध संसाधनों से जुटाए गए हैं। सिलिकान वैली स्थित निवेशक और इंडियास्पोरा के संस्थापक एमआर रंगास्वामी ने कहा कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र के उपराष्ट्रपति पद पर पहली महिला व भारतीय मूल के पहले व्यक्ति का होना बड़े गर्व की बात है।

सोमवार को जारी की गई सूची में राजनयिक, सांसद-विधायक, केंद्रीय बैंकों के प्रमुख और वरिष्ठ नौकरशाह शामिल हैं। जबकि उपरोक्त 15 देशों में आस्ट्रेलिया, कनाडा, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे देश शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *