भारत बायोटेक देश में जल्द ही नसल वैक्सीन का ट्रायल शुरू करने जा रहा है। अगर ये ट्रायल सफल हुआ तो कोरोना की वैक्सीन से जलद छुटकारा मिल सकता है। नागपुर में इस वैक्सीन के पहले और दूसरे फेज का ट्रायल किया जाएगा। नसल वैक्सीन को नाक के जरिए दिया जाता है, जबकि अभी तक भारत में जिन दो वैक्सीन (कोविशील्ड, कोवैक्सीन) को मंजूरी मिली है वो हाथ पर इंजेक्शन लगाकर दी जाती है। डॉक्टर का कहना है कि इस नसल वैक्सीन में दो की बजाय सिर्फ एक ही डोज देने की जरूरत होगी।
भारत बायोटेक के डॉ. कृष्णा इल्ला ने बताया कि अगले दो हफ्तों में नसल कोवाक्सिन का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। भारत बायोटेक जल्द ही इस ट्रायल को लेकर डिसीजीआई के सामने प्रपोजल रखेगा। भारत बायोटेक अभी भी दो इंट्रा-नेसल वैक्सीन पर काम कर रहा है। दोनों ही वैक्सीन अमेरिका की हैं।