दुनिया भर के कई देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे हैं। वहीं अब ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन से हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में भारत सरकार ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगा दी थी। लेकिन अब भारत में कोरोना का नया स्ट्रेन पैर पसारता हुआ दिख रहा है। जिसे देखते हुए सरकार ने यूके की विमान सेवा पर लगी अस्थायी रोक 7 जनवरी तक बड़ा दी है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को बताया कि यूनाइटेड किंगडम से आने और जाने वाली सभी उड़ानों पर लगी अस्थायी रोक को बढ़ाकर 7 जनवरी 2021 तक किया गया है। पुरी ने ट्वीट कर कहा, ‘ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही को 7 जनवरी 2021 तक स्थगित करने का फैसला किया गया है। इसके बाद कड़े विनियमित तरीके से इसका संचालन शुरू किया जाएगा, जिसकी घोषणा जल्द की जाएगी।’
दुनिया भर में कोरोना वायरस से नये स्वरूप के ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में मिलने के बाद सभी उड़ानें बंद कर दी गई हैं। संभव है कि विश्वविद्यालयों द्वारा दिसंबर की शुरुआत में जांच के बाद परिसर से जाने की अनुमति मिलने के बाद कुछ छात्र भारत लौट गए हों, लेकिन कुछ ने क्रिसमस-नए साल के दौरान अपनी टिकट बुक की होगी। हालांकि, पर्यटक वीजा अभी काफी हद तक निलंबित ही हैं, लेकिन परिवार से मिलने या पारिवारिक कारणों से ब्रिटेन गए लोग भी उड़ानें बंद होने के कारण वहां फंस गए हैं।