BHARAT VRITANT

यूनाटेड किंगडम के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने रविवार को भारतीय राजदूत रविंद्र हरेश्वर म्हात्रे को शृद्धांजलि दी। 1984 में जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के आतंकियों ने निर्दोष म्हात्रे की हत्या कर दी थी। उनके प्रति आदर प्रदर्शित करते हुए ब्लैकमैन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आज हम युवा भारतीय राजदूत रविंद्र हरेश्वर म्हात्रे को याद कर रहे हैं, जिनकी जेकेएलफ के आतंकियों ने 3 फरवरी 1984 को बर्मिंघम में अपहरण कर हत्या कर दी थी। रेस्ट इन पीस, ओमशांति।’ ब्लैकमैन ने बताया कि इन आतंकियों ने 10 लाख पौंड की फिरौती मांगी थी, बाद में छह फरवरी को उनकी हत्या कर दी थी।

उनका शरीर बर्मिंघम में एक गली में पाया गया था। इस अपहरण से आतंकी मकबूल भट को छुड़ाने की भी साजिश थी, जिसने आतंकी गिरोह जेकेएलएफ बनाया था। भारत ने जेकेएलएफ को प्रतिबंधित कर रखा था, आतंकियों की मांग नहीं मानी गई, मकबूल भट को 11 फरवरी 1984 को फांसी पर लटका दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *