बीएसएनएल अपने यूजर्स को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है जिसके तहत उनको कुछ सुविधाएं फ्री दी जा रही हैं। बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देने वाली है। इसके लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। अब बीएसएनएल के प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहक रोजाना किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा उठा सकेंगे। सरकारी कंपनी पहले ग्राहकों को सिर्फ 250 मिनट की ही कॉलिंग सुविधा देती थी। इसके बाद हर कॉल पर चार्ज लगता है।
एयरटेल और वी पहले से ही अपने प्लान्स में मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही हैं। इसके अलावा हाल ही में जियो ने भी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देना शुरू किया है। हालांकि बीएसएनएल इस मामले में थोड़ा पीछे रही है। लेकिन अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने भी कमर कस ली है। पिछले समय से सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपना दायरा बढ़ाया है। पिछले कुछ महीनों से बीएसएनएल ग्राहकों में इजाफा हुआ है। कंपनी आए दिन नए ऑफर्स लेकर आ रही है।