BHARAT VRITANT

आज देश में साल 2021-22 के लिए आम बजट पेश किया गया। कोरोना महामारी से त्रस्त देश की आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने के लिए सरकार ने कई बड़े ऐलान किए। आइए जानते हैं कि इस बजट में शिक्षा क्षेत्र को क्या कुछ मिला और सरकार की ओर से क्या बड़े ऐलान किए गए।

लद्दाख के छात्रों के लिए बेहतर उच्च शिक्षा के लिए लेह में सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। 750 एकलव्य स्कूल आदिवासी इलाकों में। आदिवासी बच्चों को मिलेंगी बुनियादी सुविधाएं। उच्च शिक्षा के लिए कमीशन बनाया जाएगा। 100 से ज्यादा सैनिक स्कूल खुलेंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 4 करोड़ अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया। इसके साथ ही इसी क्षेत्र में संयुक्त अरब अमीरात के साथ मिलकर स्किल ट्रेनिंग का भी का किया जा रहा है, जिससे छात्रों में कार्यक्षमता और दक्षता को बढ़ाकर उनमें रोजगार के काबिल बनाया जा सके और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा सके। वहीं इसी के तहत देश जापान के साथ मिलकर भी योजना पर काम कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *