वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की चार राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पर भी नजर है। इसके तहत उन्होंने पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और असम के लिए खास प्रावधान किया है। इन राज्यों में नेशनल हाइवे बनाने और रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर पर करोड़ों रुपए खर्च करने का प्रावधान किया है।
तमिलनाडु में नेशनल हाइवे के लिए 1.03 लाख करोड़, पश्चिम बंगाल में नेशनल हाइवे के लिए 25 हजार करोड़, केरल के लिए 65 हजार करोड़ और असम में रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 2.27 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का प्रावधान किया है जिसमें 34 हजार करोड़ रुपए नेशनल हाइवे बनाने पर खर्च करने का ऐलान किया है। इन राज्यों में भारत माला प्रोजेक्ट के लिए 3.3 लाख करोड़ रुपए दिए गए हैं।
तमिलाडु में 1.03 लाख करोड़ से 3500 किमी नेशनल हाइवे का निर्माण होगा। इसके निर्माण की शुरुआत अगले वर्ष से होगा। केरल में 65 हजार करोड़ की लागत से 1100 किमी नेशनल हाइवे का निर्माण किया जाएगा। इसी के तहत मुंबई से कन्याकुमारी कॉरिडोर भी बनाया जाएगा। बंगाल में नेशनल हाइवे के निर्माण के साथ ही कोलकाता सिलीगुड़ी रोड का अपग्रेडेशन भी होगा।