केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं-बारहवीं की कुछ विषयों की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया है। सीबीएसई ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर संशोधित वेबसाइट पर भी जारी कर दी है। बोर्ड को कुछ विषयों की परीक्षा तिथियों को लेकर छात्रों से अनुरोध प्राप्त हुआ। वहीं मई में ईद के अवकाश के कारण भी परीक्षा तिथियों में संशोधन किया गया है। दोनों कक्षाओं की 13 मई से 16 मई के बीच परीक्षा नहीं होगी। नई परीक्षा तिथियों के अनुसार बारहवीं की फिजिक्स की परीक्षा अब 8 जून को होगी, पहले यह परीक्षा 13 मई को होने वाली थी।
वहीं 31 मई को अब गणित की परीक्षा होगी, पहले यह परीक्षा एक जून को होनी थी। 2 जून को होने वाली भूगोल की परीक्षा अब 03 जून को होगी। जबकि दो जून वेब एप्लिकेशन और टूरिज्म की परीक्षा होगी।
बारहवीं की पूर्व परीक्षा तिथियों के अनुसार 31 मई को हिंदी इलेक्टिव व हिंदी कोर की परीक्षा होनी थी जो कि अब एक जून को आयोजित होगी। दसवीं कक्षा की परीक्षा तिथियों में गणित, साइंस, संस्कृत, फ्रेंच, रशियन, और उर्दू की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है।
विज्ञान परीक्षा अब 21 मई को होगी, पहले यह 15 मई को होनी थी। जबकि बेसिक गणित व स्टैंडर्ड गणित की परीक्षा 2 जून को होगी, पहले यह 21 मई को होनी थी। वहीं 02 जून को होने वाली अरेबिक व संस्कृत की परीक्षा अब 03 जून को होगी। वहीं 13 मई को होने वाली मलायम, फ्रेंच, रशियन व उर्दू कोर्स बी की परीक्षा 05 जून को होगी।
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारदज ने बताया कि दरअसल 14 मई को ईद है, कुछ जगह ईद 13 को तो कुछ जगह 14 को होगी, इस कारण से कुछ परीक्षा तिथियों को बदला गया है। वहीं कुछ अन्य तिथियों के बदलाव के लिए भी छात्रों से आग्रह मिला था।