महात्मा गांधी के निधन वाली तारीख यानी 30 जनवरी को लेकर केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है। इसमें दिन को हर बार की तरह शहीद दिवस के रूप में मनाया जाना तय हुआ है। साथ ही सभी राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किया गया है। इसमें देश की आजादी में बलिदान देने वालों की याद में दो मिनट का मौन रखने को कहा गया है। साथ ही इस दौरान कामकाज और आवाजाही पर भी रोक रहेगी। आगे लिखा गया है कि जिन जगहों पर सायरन की व्यवस्था है वहां मौन का याद दिलाने के लिए सायरन बजाया जाएगा। कहीं-कहीं इसके बारे में आर्मी गन से फायर करके भी बताया जाएगा। यह अलर्ट 10.59 पर किया जाया करेगा। इसके बाद सभी को 2 मिनट के लिए मौन रहना है।
जिन जगहों पर सिग्नल नहीं होगा वहां सुविधा के मुताबिक, किसी तरह संदेश पहुंचाया जाएगा। कहा गया है कि पहले मौन के दौरान कुछ दफ्तरों में कामकाज चलता रहता था। फिलहाल इसको सख्ती से लागू करने का आदेश जारी किया गया है।