Chandigarh News हरियाणा विधानसभा भवन में नवनिर्वाचित विधायकों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने किया। इस दौरान उन्होंने विधायकों को लोकतंत्र को सशक्त बनाने में उनकी भूमिका की अहमियत समझाई।
![](https://bharatvritant.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-14-at-2.01.11-PM-1-1024x682.jpeg)
हरियाणा की महत्वपूर्ण भूमिका– Chandigarh News
श्री बिरला ने कहा कि हरियाणा ने देश के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने में भी यह राज्य हमेशा अग्रणी रहा है। उन्होंने विधायकों से आग्रह किया कि वे जनता के प्रति जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और उनके विश्वास पर खरा उतरें।
![](https://bharatvritant.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-14-at-2.01.12-PM-1024x682.jpeg)
जन अपेक्षाओं को पूरा करने की जिम्मेदारी– Chandigarh News
लोकसभा अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि विधायकों का जनता से सीधा संवाद होता है, जिससे उन पर जन अपेक्षाओं को पूरा करने की बड़ी जिम्मेदारी होती है। उन्होंने विधायकों से आह्वान किया कि वे विधायी कार्यों में शत-प्रतिशत योगदान दें और राज्य के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं।
![](https://bharatvritant.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-14-at-2.01.11-PM-1024x572.jpeg)
विधायकों को संसदीय प्रक्रिया की जानकारी– Chandigarh News
इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष, विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता और नवनिर्वाचित विधायक मौजूद रहे। ओरिएंटेशन सत्र में विधायकों को संसदीय प्रक्रिया, नीति निर्माण और जनहित से जुड़े विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे वे अपने कर्तव्यों को प्रभावी ढंग से निभा सकें।