मानव स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों संबंधी खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. अब, आईआईटी दिल्ली के रिसर्च में हवा में घुले जहरीले सूक्ष्म कण पीएम 2.5 पर चौंकानेवाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक लंबे समय तक पीएम 2.5 के संपर्क में रहने से 5 साल से कम उम्र के बच्चों को एनीमिया का खतरा बढ़ सकता है.
भारत में पहली बार पीएम 2.5 के संपर्क और 5 साल से कम उम्र के बच्चों के बीच एनीमिया का परीक्षण कर संबंध स्थापित किया गया है. पर्यावरणीय महामारी विज्ञान पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम 2.5 लेवल में हर 10 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब की बढ़ोतरी से हीमोग्लोबिन के स्तर में औसत 0.07 ग्राम प्रति डेसिलेटर की कमी होती है. शोधकर्ता डॉक्टर सागनिक डे कहते हैं, “अगर आप दिल्ली बनाम हिमाचल प्रदेश में पीएम 2.5 के बीच अंतर को देखें, तो ये वास्तव में बहुत बड़ी बढ़ोतरी है.
राजधानी में 5 साल से कम उम्र के बच्चों का पीएम 2.5 के संपर्क में रहना स्पष्ट रूप से ज्यादा घातक होगा. ये रिसर्च इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अभी तक एनीमिया को पोषण की कमी के तौर पर देखा गया है, खासकर आयरन की कमी. अगर सरकारी कार्यक्रम जैसे पोषण अभियान को मजबूत किया जाए, वायु प्रदूषण पर रोक लगाई जाए या बच्चों के पीएम 2.5 संपर्क को कम किया जाए, तो एनीमिया का खतरा फिर भी बरकरार रह सकता है.” एनीमिया और पीएम 2.5 में संबंध पर रिसर्च बहुत कम किए गए हैं और ज्यादातर अमेरिका, यूरोप और चीन में किए गए हैं.
पीएम को पार्टिकुलेट मैटर या कण प्रदूषण भी कहा जाता है. ये वातावरण में मौजूद ठोस कणों और तरल बूंदों का मिश्रण है. उसका पता इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप की मदद से ही लगाया जा सकता है. सुरक्षित सांस के लिए हवा में पीएम 2.5 की मात्रा 60 और पीएम 10 की मात्रा 100 होना जरूरी है. पार्टिकुलेट मैटर का स्तर बढ़ने पर हवा सांस के लिए जहरीली हो जाती है.