ब्रिटेन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है और अब चीन में इसका पहला मामला सामने आया है। चाइना सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का पहला संक्रमण शंघाई की एक 23 साल की लड़की में पाया गया है, जो 14 दिसंबर को ब्रिटेन से लौटी थी। हल्के लक्षण दिखाई देने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और 24 दिसंबर को उसके नमूनों की जांच की गई थी। अब उसके करीबी संपर्कों की जांच की जा रही है।
चीन ने कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए 24 दिसंबर को ब्रिटेन से आने और जाने वाली सीधी उड़ानों पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी थी। चीन के अलावा कई अन्य देश भी ब्रिटेन से हवाई सेवा स्थगित कर चुके है।