करनाल के कुंजपुरा सैनिक स्कूल में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल 2023 के समापन समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पहुंचे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। कर्ण नगरी करनाल में पहली बार अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेल (एआईएसएनजी) का आयोजन हुआ।
11 से 17 अक्तूबर तक यह आयोजन कुंजपुरा के सैनिक स्कूल में हुआ।
- जिसमें देश भर के सैनिक स्कूलों से एथलेटिक्स समेत पांच खेलों में खिलाड़ियों ने दम दिखाया। ये वो खिलाड़ी हैं, जो अपने-अपने जोन स्तर पर हुए खेलों में पुरस्कार जीत चुके हैं।
- विदित हो कि देशभर में 33 सैनिक स्कूल हैं। प्रत्येक जोन में चार स्कूलों को शामिल किया गया।
मेजबान स्कूल के प्रधानाचार्य कर्नल विजय राणा ने बताया कि मेजबानी सैनिक स्कूल सोसायटी के तत्वावधान में की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने विजन में देश के युवाओं से खेलों को अपने जीवन में ‘केंद्रीय स्थान’ देने का आग्रह किया। इसी संदर्भ में अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी एक ही स्थान पर की गई। अंतिम दिन विजेताओं को सीएम द्वारा सम्मानित किया गया।
- प्रधानाचार्य कर्नल विजय राना ने बताया कि एथलेटिक्स के अलावा बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और हॉकी के मुकाबले हुए। इनमें 650 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।