चीन से नौ महीने तक चले टकराव और फिर डिसइंगेजमेंट के बाद पहली बार तीनों सेनाओं (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) के टॉप कमांडर्स एक साथ देश की साझा रणनीति और तैयारियों पर चर्चा करेंगे. मौका होगा तीन दिवसीय कम्बाइंड कमांर्डस कॉन्फ्रेंस (सीसीसी) यानि साझा कमांडर्स सम्मेलन का, जो इस साल गुजरात के केविडया में 4-6 मार्च के बीच होने जा रहा है. गुरूवार की दोपहर सम्मेलन का पहला दिन है. इस साल साझा सैन्य सम्मेलन का मुख्य एजेंडा तीनों सेनाओं के एकीकरण और थियेटर कमांड बनाने से लेकर डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री एफेयर्स (डीएमए) की कार्यशैली का समीक्षा करना है. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों सेनाओं के टॉप कमांर्डस को संबोधित करेंगे. शुक्रवार को रक्षा मंत्री संबोधित करेंगे. इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित सभी 17 कमान के कमांडर्स मौजूद रहेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत भी इस दौरान वहां मौजूद रहेंगे. पहली बार सीसीसी सम्मेलन में जवान और जेसीओ भी हिस्सा ले रहे हैं.
पीएम मोदी सम्मलेन के आखिरी दिन यानि 6 मार्च को थलसेना, वायुसेना और नौसेना को संबोधित करेंगे. इस दौरान तीनों सेनाओं के प्रमुखों सहित सभी 17 कमान के कमांडर्स मौजूद रहेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत भी इस दौरान वहां मौजूद रहेंगे.