वॉट्सऐप की नई प्राइवेट पॉलिसी को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि वॉट्सऐप प्राइवेट ऐप है अगर आपको कोई दिक्कत है तो उसका इस्तेमाल ना करें. अब दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले की सुवनाई 25 जनवरी को होगी.
यूरोपीय देशों और अमेरिका में व्हाट्सएप नई प्राइवेसी पॉलिसी के इस्तेमाल के लिए ऑप्शन देता है, लेकिन भारत में इसके इस्तेमाल के लिए कोई ऑप्शन नहीं दिया गया है. वॉट्सऐप की ओर से वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि ऐप पूरी तरह से उपयोग करने के लिए सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि वो याचिकाकर्ता को आश्वस्त करते हैं कि मित्रों, रिश्तेदारों, आदि के बीच सभी बातचीत एन्क्रिप्टेड और सुरक्षित रहेगी.
उधर वॉट्सऐप ने अब 8 फरवरी की अपनी डेडलाइन को बढ़ाकर 15 मई तक कर दिया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि, हमने काफी लोगों से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर राय मांगी जिसे लेकर वो अभी भी काफी संशय है. हमारी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी अफवाह फैलाएं जा रहे हैं. ऐसे में हम लोगों को इसे समझने के लिए और थोड़ा समय देना चाहते हैं.