ईरान में 5.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप से जुड़े हादसों में कम से कम दस लोग घायल हो गए. भुकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था. देश में स्थित सीसख्त एक कृषि क्षेत्र है, जहां की आबादी 6000 लोगों की है. ये कोहकिलुयेह और बॉयर-अहमद प्रांत में स्थित है. अभी तक भूकंप से जानमाल के नुकसान का ब्योरा नहीं मिला है.
ईरान प्रमुख भूकंपीय फॉल्ट्स पर टिका हुआ है और यहां औसतन दिन में एक बार भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. 2003 में आए भूकंप को ईरान के इतिहास में सबसे खतरनाक भूकंप माना जाता है.