BHARAT VRITANT

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने पहले ऑल-कमर्शियल एस्ट्रोनॉट क्रू को अंतरिक्ष में भेजने के लिए इंसपिरेशन 4 मिशन की घोषणा की है। साल के अंत में यह अंतरिक्ष मिशन पूरा किया जाएगा। चालक दल कंपनी के फाल्कन 9 रॉकेट को लॉन्च करेगा। साथ ही दल स्पेसएक्स से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। इस ट्रेनिंग में ऑर्बिटल मैकेनिक्स, माइक्रोग्रैविटी, जीरो ग्रेविटी, और स्ट्रेस टेस्टिंग के अन्य रूपों पर विशिष्ट ध्यान दिया जाएगा।

दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने हाल ही में एक ही रॉकेट से 143 छोटे सैटेलाइट लांच करने का रिकॉर्ड बनाया था। कीमत में कटौती के हिसाब से यह मिशन बेहद ही सस्ता रहा जिसे ट्रांसपोर्टर-1 का नाम दिया गया था। कंपनी के सीईओ एलन मस्क के मुताबिक इससे पहले कभी भी इस तरह का कारनामा नहीं किया गया। इससे छोटी कंपनियों के लिए अंतरिक्ष का रास्ता खुला है।

अमेरिका में फ्लोरिडा के पूर्वी तट स्थित कैप कैनवरल स्पेस फोर्स स्टेशन के स्पेस लांच कांप्लेक्स 40 से कंपनी का फालकन-9 रॉकेट रवाना हुआ था। इसमें 133 कमर्शियल और 10 स्टारलिंक सैटेलाइट को अंतरिक्ष में एक साथ पहुंचाया। बता दें कि ये कंपनी के स्मालसेट राइडशेयर प्रोग्राम का हिस्सा था। इसका मकसद अंतरिक्ष के दरवाजों को छोटे सैटेलाइट ऑपरेटर्स के लिए खोलना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *