BHARAT VRITANT

आईआईटी-बॉम्बे के तीन पूर्व छात्रों और शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थान द्वारा इंक्यूबेट की गई एक कंपनी ने ड्रोन बनाने के लिए भारतीय सेना के साथ 130 करोड़ रुपये के समझौते पर हस्ताक्षर किए है। आइडिया फोर्ज टेक्नोलोजी नाम की इस कंपनी का गठन वर्ष 2007 में अंकित मेहता, राहुल सिंह और आशीष भट्ट ने बॉम्‍बे आईआईटी की इनक्‍यूबेटर साइन में किया था।

आईआईटी बॉम्‍बे ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज से इस बात की जानकारी शेयर की। फेसबुक पर लिखा गया है ‘साइन, अंकित, राहुल और आशीष को हमारी बधाई। ये वाकई प्रशंसनीय है कि इन्‍हें पिछले साल यह एलुमनी अचीवर अवार्ड के लिए चुना गया है।’ अपनी बेवसाइट पर कंपनी ने एक बयान में लिखा कि यह भारतीय सेना को आइडिया फोर्ज स्विच यूएवी के मानव रहित एरियल व्‍हीकल उपलब्‍ध कराएगी। ऑपरेशनल जरूरत संबंधी सभी मापदंडों को पूरा करने की क्षमता के कारण आइडिया फोर्ज को यह करार दिया गया।

‘गौरतलब है कि स्विच यूएवी एक एफएक्सड विंग वर्टिकल टेकऑफ और लैडिंग क्राफ्ट है जिस दिन-रात के समय की निगरानी और कठोर वातावरण में तैनात किया जा सकता है। कंपनी ने कहा कि यह मैन-पोर्टेबल है और अपनी श्रेणी के किसी अन्य यूएवी की तुलना में सबसे ज्यादा समय तक टार्गेट पर नजर रखने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *