विदेश मंत्री एस जयशंकर 20-21 फरवरी को मालदीव और 22-23 फरवरी को मॉरीशस की यात्रा पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय के बयान के अनुसार, मालदीव की यात्रा के दौरान जयशंकर वहां के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से भेंट करेंगे. इस यात्रा के दौरान वे मालदीव के विदेश, रक्षा, वित्त, आर्थिक विकास, योजना और आधारभूत ढांचा मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. विदेश मंत्री जयशंकर वहां की संसद के स्पीकर मोहम्मद नासीद और अन्य राजनीतिक नेताओं से भी मिलेंगे.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों और जारी द्विपक्षीय परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे. वे कोविड-19 की स्थिति के बारे में चर्चा करेंगे. इसमें कोविड-19 के बाद आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए मालदीव को भारत की मदद जारी रखने का विषय भी शामिल है.
जयशंकर 22-23 फरवरी को मॉरीशस की यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन और प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ से भेंट करेंगे. इसके अलावा वे मॉरीशस के विदेश, क्षेत्रीय एकीकरण, अंतरराष्ट्रीय कारोबार मंत्री और भू परिवहन मंत्री से भी मिलेंगे. आधारभूत ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा
मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ”अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों और मॉरीशस में भारत द्वारा संचालित विभिन्न आधारभूत ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. वे आपसी हितों से जुड़े द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे जिसमें भारत द्वारा मॉरीशस को सहायता का विषय भी शामिल है.”