अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों को लेकर सियासत जारी है। मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो बाइडन से अपनी हार मानने को तैयार नहीं हैं। वो चुनावों में लगातार धांधली के आरोप लगा रहे हैं और इलेक्टोरल प्रोसेस को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप की हरकतों से तंग आकर ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ने बड़ा एक्शन लिया है। ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट 12 घंटे के लिए सस्पेंड कर दिया है। फेसबुक ने ट्रंप के पेज को 24 घंटे के लिए सस्पेंड किया है, जबकि इंस्टाग्राम ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति के अकाउंट को 24 घंटे के लिए बैन कर दिया है।
ट्विटर ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रंप ने चुनावों को लेकर भड़काऊ बातें जारी रखीं, तो उनका अकाउंट परमानेंट ब्लॉक कर दिया जाएगा। वहीं, फेसबुक ने भी पोस्ट किया कि वह दो पॉलिसी उल्लंघन के चलते ट्रंप के पेज पर पोस्टिंग 24 घंटे के लिए प्रतिबंधित करता है। कैपिटल हिल पर ट्रंप समर्थकों की हिंसा को लेकर फेसबुक न्यूजरूम से ट्वीट किया गया, ‘प्रेसिडेंट ट्रंप के खिलाफ हमने दो वॉयलेंस पॉलिसी के तहत एक्शन लिया है। ट्रंप का फेसबुक पेज से उनका एक वीडियो भी हटा लिया गया है। इसका मतलब ये है कि ट्रंप इस दौरान अपने अकाउंट से कोई भी पोस्ट नहीं कर पाएंगे।’ इंस्टाग्राम के हेड एडम मसैरी ने कहा, ‘हम प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप का इंस्टा अकाउंट 24 घंटे के लिए लॉक कर रहे हैं।’
ट्रंप के हार मानने से इनकार के बाद ट्रंप समर्थकों की भीड़ ने यूएस कैपिटल हिल बिल्डिंग के बाहर हंगामा किया। अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडन ने यूएस कैपिटल हिल में ट्रंप समर्थकों के हंगामे को राजद्रोह करार दिया है।